उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेमा मालिनी के लिए प्रचार करने मथुरा पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र - मथुरा

बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में रविवार को जनसभा करने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र सोंख कस्बा पहुंचे. उन्होंने मालिनी को अधिक से अधिक वोट देकर जीत दिलाने की अपील की. साथ ही कहा कि यहां की जनता को एक ऐसा मसीहा मिला है, जो क्षेत्र का विकास करा सकता है.

मथुरा पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र

By

Published : Apr 14, 2019, 3:23 PM IST

मथुरा:बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में रविवार को चुनावी सभा करने पहुंचे फिल्म अभिनेता और पति धर्मेंद्र ने सोंख कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित किया. जनता से उन्होंने हेमा मालिनी को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा कि हेमा मालिनी की मथुरा से जीत पूरे देश में सबसे बड़ी जीत होनी चाहिए.

मथुरा पहुंचे फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र
  • फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र रविवार को हेमा मालिनी के समर्थन में चुनावी सभा करने के लिए गोवर्धन तहसील के सोंख कस्बा पहुंचे.
  • लोगों ने धर्मेंद्र का जोरदार स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए.
  • हेमा मालिनी के समर्थन में चुनावी सभा करते हुए धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को अधिक से अधिक वोट देकर देश में सबसे बड़ी जीत दिलाने की अपील की.
  • वहीं फिल्मी डायलॉग बोलते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि जिस तरह शोले फिल्म में बसंती के लिए वो पानी की टंकी पर चढ़ गए थे, उसी तरह अगर लोगों ने हेमा मालिनी को बड़ी जीत नहीं दिलवाई तो वो यहां आस-पास की टंकी पर चढ़ जाएंगे और गांव की मौसी उन्हें ढूंढेगी.

लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि हेमा मालिनी को अधिक से अधिक वोट देकर जीत दर्ज कराएं. ताकि आने वाला समय में देश और तरक्की करे. कहा कि सबको एक ऐसा मसीहा मिल चुका है जो क्षेत्र का विकास करा सकता है. दुख-सुख में आपका साथ दे सकता है. इसलिए हेमा मालिनी को अधिक से अधिक वोट देकर अपना सांसद बनाएं.
-धर्मेंद्र, फिल्म अभिनेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details