मथुरा:सुप्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले फिल्म अभिनेता अरुण गोविल रविवार को बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. वहां विधि-विधान के साथ मंदिर के सेवायत ने पूजा-अर्चना करवाई. अरुण गोविल के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे आशीष मौर्य भी मौजूद थे.
अभिनेता अरुण गोविल ने की बांके बिहारी की पूजा अर्चना, मंदिर में लगे जय श्रीराम के नारे - अभिनेता अरुण गोविल मथुरा दौरा
सुप्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले फिल्म अभिनेता अरुण गोविल मथुरा में बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. उन्होंने वहां भगवान के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर परिसर में लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए.
अभिनेता अरुण गोविल
अभिनेता अरुण गोविल को देखकर मंदिर परिसर में जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे लगने लगे. वहीं, फिल्म अभिनेता ने मीडिया से दूरी बनाते हुए मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें:मथुरा में पठान फिल्म का विरोध: सामाजिक संगठन ने शाहरुख खान की निकाली शव यात्रा