मथुरा:अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशनशनिवार रात धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. इस दौरान वे पूरी तरह आध्यात्मिक और भक्ति भाव में नजर आए. वृंदावन के वाराहघाट स्थित आनंदधाम में पूजा-अर्चना कर सांसद रवि किशन ने देश की सुख-समृद्धि की कामना की. इसके बाद वो संत ऋतेश्वर महाराज से मिले. पत्रकारों से रूबरू हुए रवि किशन ने कहा कि वे काफी थके हुए थे, इसलिए मथुरा आ गए. उन्होंने कहा कि वे अपने गुरुजी संत ऋतेश्वर महाराज के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थे, उन्हें उनके स्वास्थ्य की चिंता थी. इसलिए उनके दर्शन करने थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही गोरखपुर से वृंदावन के लिए रेल सेवा शुरू की जाएगी.
सांसद रवि किशन ने कहा कि उन्हें गुरु जी का दर्शन करना था. दर्शन कर लिए. बहुत प्रेम मिला. अब रविवार को प्रेमानंद महाराज जी और राधा रानी जी का दर्शन करेंगे. उसके बाद लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम गोरखपुर में था. वहां वे सारी व्यवस्था देख रहे थे. 2 महीने से थोड़ा थक गया था, तो यहां मथुरा आ गया.