उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बीजेपी नेता और चौकी इंचार्ज के बीच तीखी नोकझोंक, वायरल ऑडियो की होगी रियलिटी चेक

मथुरा जिले में बीजेपी के महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में महानगर अध्यक्ष द्वारा चौकी इंचार्ज पर दबाव बनाने की कोशिश और सत्ता की हनक दिखाई जा रही है. वहीं इस संबंध में सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया कि ऑडियो का रियलिटी चेक कराया जा रहा है. दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी.

etv bharat
मामले की जानकारी देते सीओ सिटी राकेश कुमार.

By

Published : Dec 10, 2019, 6:32 AM IST

मथुरा:बीजेपी के महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल और चौकी इंचार्ज के बीच तीखी नोकझोंक का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि किस तरह से सत्ता की हनक में चूर बीजेपी नेता चौकी इंचार्ज प्रबल प्रताप सिंह को दबाव में लेने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं चौकी इंचार्ज ने उन्हें बात करने की क्या-क्या नसीहत दी.

बीजेपी के महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल का एक ऑडियो वायरल.

दरअसल 6 दिसंबर 2019 को बीजेपी के महानगर अध्यक्ष द्वारा बंगाली घाट चौकी इंचार्ज को फोन कर दिनांक 18 नवंबर 2019 को जनरलगंज में हुई चोरी के संबंध में क्या कार्रवाई हुई पूछा जाता है. साथ ही चौकी इंचार्ज को हड़काने की कोशिश की जाती है. वहीं जब इस संबंध में सीओ सिटी राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऑडियो की रियलिटी चेक कराया जा रहा है, और जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी दोषी के विरूद्ध की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-मथुरा: बीजेपी जिलाध्यक्ष का चौकी इंचार्ज को धमकाने का ऑडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details