उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुले में शराब पिए तो खैर नहीं, मथुरा में 125 लोगों पर हुई कार्रवाई - मथुरा पुलिस

मथुरा पुलिस ऐसे लोग जो खुले में शराब पीते हैं उनके खिलाफ अभियान चला रही है. खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार शाम को पूरे नगर क्षेत्र में पुलिस ने ऐसे लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की.

शराब
शराब

By

Published : Mar 20, 2021, 2:28 PM IST

मथुराः अगर आप खुले में शराब या बीयर का सेवन कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि मथुरा पुलिस अभियान चलाकर ऐसे लोगों पकड़ रही है. जो शराब के ठेकों के बाहर या सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम सड़क किनारे शराब या बीयर का सेवन कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मथुरा पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों पर शराब और बीयर का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान कुल 125 लोगों को पकड़ा गया.

खुले में शराब पिए तो खैर नहीं.

एसपी सिटी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि कल शाम को और देर रात्रि संपूर्ण नगर क्षेत्र में ठेकों और खोखों के आसपास खड़े होकर और सड़क किनारे खड़े होकर बीयर और शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया था. अभियान में करीब 125 लोग पकड़े गए थे, जिन को थाने लाया गया. इनमें से 116 लोगों के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है. 9 लोगों के खिलाफ 151 में कार्रवाई की गई है और 4 लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मुकदमा लिखा गया है.

यह भी पढ़ेंः-क अप्रैल से सस्ती हो जाएगी बीयर, जानें कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details