मथुरा:दीपावली पर मथुरा के ध्रुव नारायण मंदिर पर असहाय एवं गरीब बच्चों के साथ आचार्य देवकीनंदन ने दिवाली मनाई. कथावाचक आचार्य ठाकुर देवकीनंदन ने बच्चों को उपहार देकर और उन्हें भोजन कराया और उनके साथ बड़े ही प्रेम और स्नेह के साथ दीपावली मनाई. इसके साथ ही आचार्य ने अयोध्या मामले पर बोलते हुए कहा कि भगवान ने चाहा तो अगली दीपावली अयोध्या में होगी.
गरीब बच्चों के साथ मनाई दीपावली-
दीपावली के दिन गरीब और असहाय बच्चों को खुशियां देने के लिए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने गरीब बच्चों के साथ अपनी दिवली मनाई. इस दौरान आचार्य ने गरीब बच्चों के साथ भोजन भी किया और बच्चों को कपड़े पटाखे और दीपक भी वितरित किए. उन्होंने कहा कि ये वह बच्चे हैं, जिन्हें ठीक से भोजन और कपड़े भी नसीब नहीं हो पाते हैं. हमारा प्रयास है कि ऐसे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाई जाए ,ताकि वह अपने आप को असहाय और अकेला न समझें. इन बच्चों के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है, हम चाहते हैं कि हर गरीब असहाय व्यक्ति के घर में भी दिवाली का दिया जले और दिवाली की खुशियां मनाई जाएं.