मथुरा:महिलाओं के प्रति लगातार हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. धर्म नगरी वृंदावन में पुलिस ने पांचवीं में पढ़ने वाली 10 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में 32 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पांचवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार - mathura crime news
मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में पांचवीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी काफी दिनों से बच्ची को परेशान कर रहा था.
वृंदावन कोतवाली
जिसके बाद पीड़ित बच्ची ने परिजनों को युवक की हरकतों के बारे में बताया. लेकिन, जब तक परिजन बाहर आए तब तक युवक वहां से भाग गया. जिसके बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव का वैक्सीनेशन की कमी पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल