उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानिए क्यों ऐसा किया था

मथुरा पुलिस ने खोजबीन के बाद प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की भ्रामक जानकारी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रेम मंदिर में खोजबीन करती टीम
प्रेम मंदिर में खोजबीन करती टीम

By

Published : Jul 5, 2023, 6:55 PM IST

प्रेम मंदिर में खोजबीन करती टीम

मथुरा: 2 जुलाई की शाम के एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेम मंदिर में जगह-जगह बम होने की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मंदिर परिसर को खाली कराकर जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें कोई भी आपत्तिजनक वस्तु मंदिर में नहीं पाई गई थी. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल से कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि 'प्रेम मंदिर में जगह-जगह बम रखे हुए हैं, "मैं प्रेम मंदिर को उड़ा दूंगा". उस दिन रविवार होने के कारण काफी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन में और प्रेम मंदिर में मौजूद थे. इसके साथ ही जिले में राजकीय मुड़िया मेला चल रहा था. मेले में भी काफी भीड़ थी. जहां से श्रद्धालु वृंदावन की तरफ आ रहे थे. प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम एक्टिव हुई और एएसचेक, बीडीडीएस की टीम ने पूरे परिसर को खाली कराया.

जिसके बाद जब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर मंदिर परिसर की तलाशी ली, तो वहां कुछ नहीं मिला. Fसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ थाना वृंदावन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. बुधवार को पुलिस ने वाराणसी निवासी अनिल कुमार पटेल को भ्रामक सनसनीखेज फर्जी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नशे में धुत होकर अनिल ने झूठी सूचना दी थी.

वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार पटेल के कब्जे से सिम कार्ड, मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मथुरा के प्रेम मंदिर में विस्फोटक साम्रगी होने की सूचना से मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details