उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार - लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में थाना सुरीर पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने 20 अगस्त 2019 को अपने साथी के साथ मिलकर 3 लाख 25 हजार रुपये की लूट की थी.

अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Oct 31, 2019, 4:57 PM IST

मथुरा: थाना सुरीर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को एक तमंचा और तीन कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. सुरीर पुलिस ने जुगनू पुत्र सुंदर सिंह को भलाई नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है. जुगनू अपने साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

जानकारी देते एसपी क्राइम राधेश्याम राय.

3 लाख 25 हजार रुपये की हुई थी लूट
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने सहयोगी विष्णु पंडित और महावीर के साथ मिलकर 20 अगस्त 2019 को थाना सुरीर में रहने वाले पवन अग्रवाल के साथ लूट की थी. इस दौरान उनसे 3 लाख 25 हजार रुपये लूटे थे. लूट के बाद से पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी.

एसपी क्राइम राधेश्याम राय ने बताया कि 20 अगस्त 2019 को पिपरिया मोड़, टैटीगांव कराहरा रोड पर पवन अग्रवाल के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. लूट के दौरान बदमाशों द्वारा पवन अग्रवाल से 3 लाख 25 जहार रुपये लूट लिए गए थे, जिसके बाद से ही पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी. थाना सुरीर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक तमंचा, तीन कारतूस सहित धर दबोचा गया. अभी लुटेरे के 2 साथी विष्णु पंडित और महावीर खटीक फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details