मथुरा: जिले में पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने पहले मासूम बच्ची का अपहरण किया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है. घटना जिले के वृंदावन थाना की है.
दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या का आरोपी गिरफ्तार - मथुरा में मासूम की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
मथुरा जिले में मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र की है.
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को वृंदावन थाना क्षेत्र की रहने वाली 8 वर्षीय मासूम जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई थी और वहां से लापता हो गई थी. 27 नवंबर को मासूम का शव सुनरख गांव के जंगल में मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई दुष्कर्म की पुष्टि
एसपी सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूस के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई. घटना की जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई. मामले में पुलिस ने महेश नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का आदि है और घटना के पहले उसी जंगल में देखा जाता था. जंगल में मासूम से साथ गांव के तीन लोग मौजूद थे, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि आरोपी उस समय जंगल में मौजूद था.