मथुरा:जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र के रहने वाले सभासद असलम कुरैशी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसमें वे सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने नजर आ रहे थे. इस मामले में हिंदूवादी संगठन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी असलम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.
मथुरा: PM और CM पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - uttar pradesh news
सोशल मीडिया पर सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया है.
पढ़ें पूरा मामला
कोसीकला नगर पंचायत के सभासद असलम कुरैशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था. जिसमें प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी. कस्बे के हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं ने सभासद असलम कुरैशी के खिलाफ कोसीकला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए असलम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि कोसीकला सभासद द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.