उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पहले चाहिए बैलगाड़ी, तभी रहोगी बहू हमारी - mathura news

मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला सुर्रका की निवासी किरण की शादी 10 मई 2017 को सूरज के साथ हुई थी. सूरज भरतपुर थाना, मथुरा गेट जिला भरतपुर राजस्थान का निवासी है. आरोप है कि शादी के बाद से ही किरण के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे. जिसके बाद उन्होंने किरण के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और मांग में 50000 रुपये के साथ एक बैलगाड़ी की मांग भी की.

पहले चाहिए बैलगाड़ी, तभी रहोगी बहू हमारी

By

Published : Sep 21, 2019, 4:26 PM IST

मथुरा: मामला मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला सुर्रका का है. यहां की रहने वाली किरण की शादी 10 मई 2017 को सूरज पुत्र राजेंद्र निवासी बदन सिंह के साथ हुई थी. सूरज भरतपुर थाना, मथुरा गेट जिला भरतपुर राजस्थान का निवासी है. आरोप है कि शादी के बाद से ही किरण के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे. जिसके बाद उन्होंने किरण के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. वह उस पर दबाव बनाने लगे कि वह अपने घर से एक बैलगाड़ी और 50 हजार रुपये लेकर आए.

पहले चाहिए बैलगाड़ी, तभी रहोगी बहू हमारी

मांगे पूरी न करने पर बेटे की दूसरी शादी कराने की धमकी दी

किरण के ससुराल वालों ने उसे धमकी दी कि मांगे पूरी न करने पर वह उसे अपने घर में नहीं रखेंगे और अपने बेटे की दूसरी शादी करा देंगे. जिसके बाद किरण ने घर पर पहुंचकर किरण ने सारी बातें अपने पिता को बताईं. किरण के पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

मेरी शादी भरतपुर के रहने वाले सूरज से 2017 में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से साथ ससुराल वाले मारते पीटते थे और दहेज में एक बैलगाड़ी और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. कहा कि जब यह दोनों चीजें लाओगी तभी हमारे घर में बहू बनकर रह सकती हो.
- किरण, पीड़िता

ABOUT THE AUTHOR

...view details