उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार को कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं तीन लोग घायल भी हो गए थे. इस घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

मथुरा
मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2020, 5:42 PM IST

मथुरा:कोतवाली थाना क्षेत्र के छत्ता बाजार स्थित गली भीक चंद में सोमवार को दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया था. कुछ बदमाशों ने बीच बाजार में गोलीबारी कर 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं तीन लोग इस घटना में घायल हो गए थे. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इनमें से घटना के मुख्य आरोपी आयुष को पुलिस ने जिला अस्पताल मथुरा से गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कर रही है.

दरअसल शहर के हृदय स्थल होली गेट के नजदीक कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेठ गली भीक चंद में सोमवार को दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. घटना के बाद बदमाश मोटरसाइकिल से हथियार लहराते हुए भाग निकले. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दीं. जानकारी मिलते ही आईजी ए सतीश गणेश जी मथुरा पहुंच गए और मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सोमवार को मारी थी गोली
बता दें कि सोमवार को सुंदर (30), बसंत लाल (58), दयानंद (64) और अन्य लोग अपनी दिनचर्या का कार्य कर रहे थे. तभी मोटरसाइकिल पर कुछ बदमाश आए और अन्धाधुंध फायरिंग करते हुए सुंदर पर गोली चला दी. इसी बीच जब बसंत लाल, दयानंद और सुंदर के बचाव में आए तो बदमाशों ने उन दोनों को भी गोली मार दी. गोली लगने से सुंदर, बसंत लाल, दयानंद और उनके अन्य साथी जो घटना का बीच-बचाव करने आए थे वह घायल हो गए.

वहीं घायलों को आनन-फानन में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सुंदर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर हालत में निजी अस्पताल में बसंत लाल की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि तीनों घायलों का उपचार चल रहा है. इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल से घटना के मुख्य आरोपी आयुष को एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details