उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में मिला था किशोर का शव, अब तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी - हत्या कर शव खेत में फेंका

यूपी के मथुरा में बीती 20 तारीख को एक युवक का शव खेतों में मिला था. इस घटना में मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. वही पीड़ित परिजन न्याय की आस में अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.

पीड़ित परिजन न्याय की आस में लगा रहे चक्कर.
पीड़ित परिजन न्याय की आस में लगा रहे चक्कर.

By

Published : Apr 26, 2021, 10:35 PM IST

Updated : May 19, 2021, 6:09 PM IST

मथुरा:जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत खायरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक का शव खेतों में मिला था. जिसके बाद पीड़ित परिवार न्याय की आस में पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है. पीड़ित परिवार की मानें तो युवक की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी और शव को खेतों में फेंक दिया गया था. इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसके बाद भी अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौथाई मोहल्ला के रहने वाले 18 वर्षीय कन्हैया लाल का बीते 27 मार्च को पड़ोस में रहने वाले 18 वर्षीय राहुल, 20 वर्षीय संतोष, 45 वर्षीय अशोक और 40 वर्षीय केदार से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए कन्हैया लाल 2 अप्रैल को छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत खायरा गांव में अपनी बुआ गुड्डी देवी के यहां रहने के लिए चला गया. 18 अप्रैल को कन्हैया संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी बुआ के यहां से गायब हो गया. 20 तारीख को कन्हैया का रक्तरंजित शव छाता में ही खेतों में पड़ा हुआ मिला था.

इसे भी पढ़ें-बंबे के पास मिला व्यापारी का शव, हत्या की आशंका

इस मामले में परिजनों ने जिन लोगों से कन्हैया का झगड़ा हुआ था उन लोगों के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी फरार हैं और पीड़ित परिवार न्याय के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है.

Last Updated : May 19, 2021, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details