उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा सुप्रीमों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपी ने दिया स्पष्टीकरण, कहा-मैं करता हूं उनका सम्मान - अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपी ने दी सफाई

बसपा सुप्रीमों मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आरोपी राघव भारद्वाज ने स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी की सच्चाई बताई.

बसपा सुप्रीमों पर अभद्र टिप्पणी का मामला
बसपा सुप्रीमों पर अभद्र टिप्पणी का मामला

By

Published : Nov 3, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 6:55 PM IST

मथुरा:बसपा सुप्रीमो मायावती पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी राघव भारद्वाज ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है. राघव भारद्वाज ने बताया कि उनके द्वारा की गई पोस्ट बसपा चीफ मायावती के लिए नहीं थी. भारद्वाज की पोस्ट पर विवाद खड़ा होने पर उन्होंने माफी भी मांगी है. राघव भारद्वाज ने वीडियो जारी करके कहा कि मेरे द्वारा कल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई थी. इस पोस्ट को लोगों ने बसपा सुप्रीमो मायावती से जोड़ दिया. राघव ने बताया कि उनकी पोस्ट वृंदावन में स्थित एक सौ सैया अस्पताल से जुड़ी थी.


वृंदावन में सौ सैया अस्पताल को मायावती के नाम से जाना जाता है. वर्तमान में उस क्षेत्र को भी स्थानीय लोग मायावती ही बोलते हैं और जो इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन हो रहा है. अस्पताल के पास लगे एलईडी पर भी मायावती नाम लिखा है. राघव भारद्वाज ने बताया कि हम लोग तीर्थ पुरोहित समाज के लोग हैं. हम लोगों के यजमानों की बसें आती हैं, जिनको मायावती सौ सैया अस्पताल पर रोक दिया जाता है. जिसकी वजह से यात्रियों को बहुत परेशानी होती है.

बसपा सुप्रीमों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपी ने दिया स्पष्टीकरण
यात्रियों का सामान बस में होता है देर रात तक यात्री अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं. उनकी इस पोस्ट को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा है कि पोस्ट का उद्देश्य किसी की भावनाओ को आहत करने का नहीं, बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की समस्या को उजागर करना था. राघव ने कहा कि बसपा के लोग जितना मायावती का सम्मान करते हैं, वह भी उतनी ही सम्मान करते हैं. राघव भारद्वाज ने कहा कि यदि उनकी पोस्ट और शब्दों से किसी को दुख पहुंचा हो, तो मैं खेद व्यक्त कर क्षमा याचना करता हूं.

इसे पढ़ें- कथित बीजेपी कार्यकर्ता ने मायावती पर की अभद्र टिप्पणी, बसपा कार्यकर्ताओं में अक्रोश

ये है पूरा मामला
मथुरा जिले में 2 नवंबर को सोशल मीडिया पर राघव भारद्वाज द्वारा एक टिप्पणी की गई थी. इस टिप्पणी के बाद बसपा के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की थी. बसपा नेताओं/कार्यकर्ताओं ने टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया था. इस मौके पर सैंकडों बसपा कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे थे. मामला तूल पकड़ने पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी राघव भारद्वाज ने स्पष्टीकरण दिया है. राघव राघव भारद्वाज श्री बृजवासी तीर्थ पुरोहित पंडा समाज के जनरल सचिव व बीजेपी कार्यकर्ता हैं.

Last Updated : Nov 3, 2022, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details