मथुरा: नंदगांव मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के मामले में आरोपी फैसल खान को गुरुवार की सुबह जिला कारागार से रिहा किया गया. 30 अक्टूबर को मंदिर परिसर में घूमने आए फैजल खान और चांद मोहम्मद ने मंदिर परिसर में नमाज अदा की थी. हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद जिला कारागार से फैजल खान को रिहा किया गया.
बरसाना थाना क्षेत्र के नंद बाबा मंदिर परिसर में घूमने आए चांद मोहम्मद और फैजल खान ने 30 अक्टूबर को नमाज अदा की थी. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने चांद मोहम्मद और फैजल खान के खिलाफ बरसाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के मामले में आरोपी फैजल खान को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तारी किया जबकि दूसरा आरोपी चांद मोहम्मद पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर था. दिल्ली से गिरफ्तार करके फैजल खान को ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी फैजल खान को सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने के मामले में जिला कारागार भेजने का आदेश दिया था.