मथुरा:जनपद की जैंत पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब शनिवार को उन्होंने महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज को फोन पर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि आरोपी द्वारा महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज सहित पीएम मोदी और सीएम योगी को भी धमकी दी गई थी.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 7 जुलाई को महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी को फोन पर धमकी मिली थी कि उनके साथ तरह-तरह के महात्माओं को भी बम से उड़ा दिया जाएगा, जिसकी तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था. थाना जैंत पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई थी. इसी कड़ी में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मुख्य रूप से आसाम का रहने वाला है. यह बेंगलुरु में बुलेट शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. आरोपी के पास से मोबाइल फोन और जिस सिम से धमकी दी गई थी, वह बरामद किया गया है, जिसकी विभागीय कार्रवाई के बाद जेल भेद दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि मिस कॉल पर इनकी बात शुरू हुई थी, जिसके चलते उसने धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें-सबको सुरक्षित रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी: विनोद कुमार सोनकर