उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मथुरा की जैंत पुलिस ने महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

महामंडलेश्वर धर्मेंद्र
महामंडलेश्वर धर्मेंद्र

By

Published : Jul 23, 2022, 11:03 PM IST

मथुरा:जनपद की जैंत पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब शनिवार को उन्होंने महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज को फोन पर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि आरोपी द्वारा महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज सहित पीएम मोदी और सीएम योगी को भी धमकी दी गई थी.

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 7 जुलाई को महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी को फोन पर धमकी मिली थी कि उनके साथ तरह-तरह के महात्माओं को भी बम से उड़ा दिया जाएगा, जिसकी तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था. थाना जैंत पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई थी. इसी कड़ी में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मुख्य रूप से आसाम का रहने वाला है. यह बेंगलुरु में बुलेट शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. आरोपी के पास से मोबाइल फोन और जिस सिम से धमकी दी गई थी, वह बरामद किया गया है, जिसकी विभागीय कार्रवाई के बाद जेल भेद दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि मिस कॉल पर इनकी बात शुरू हुई थी, जिसके चलते उसने धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें-सबको सुरक्षित रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी: विनोद कुमार सोनकर

संतो में कौन असली और कौन नकली के विवाद में एसपी सिटी ने कहा कि यह वही लोग डिसाइड करेंगे कि कौन असली है और कौन नकली है लेकिन धर्मेंद्र गिरी के ऊपर पूर्व में कई आरोप लगे थे, जिसका उन्होंने खंडन भी किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details