उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: नाराज होकर पत्नी चली गई मायके तो हवस के चलते पड़ोसी किशोर की कर दी हत्या - Accused arrested for murder of teenager due to lust

मथुरा पुलिस ने 14 वर्षीय किशोर की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी ने किशोर को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की थी. जहां किशोर के विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Oct 2, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 5:27 PM IST

मथुरा:रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाद गांव के नजदीक बीएसएफ बटालियन के पास जंगलों में मिले 14 वर्षीय किशोर के शव का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी की पत्नी लड़ झगड़ कर मायके चली गई थी, जिसके चलते आरोपी ने 14 वर्षीय किशोर को अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया. जब आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया तो बदनामी के डर से युवक ने किशोर की पत्थरों से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी.

रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाद का गांव का रहने वाला 14 वर्षीय हर्ष अपने घर से 29 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. अगले दिन 30 सितंबर को हर्ष का शव नग्न अवस्था में बाद गांव के जंगलों में बीएसएफ बटालियन के नजदीक मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच कर दी. जांच में पुलिस ने पाया कि गांव के ही रहने वाले मनोज पुत्र लाखन सिंह ने ही दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने के चलते 14 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर.

बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी लड़ झगड़ कर मायके चली गई थी. जिसके चलते वह परेशान रहता था. आरोपी ने पहले किशोर के साथ दोस्ती की और फिर मौका पाकर उसे जंगलों में ले जाकर किशोर के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जब मनोज अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाया तो बदनामी के डर से मनोज ने किशोर की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी और उसके मोबाइल को लेकर फरार हो गया.

पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि वह शराब-भांग नशा करने का आदी है. आरोपी की शादी हो चुकी थी, लेकिन उसकी पत्नी इन्हीं आदतों के चलते उस से लड़ झगड़ कर अपने मायके चली गई थी. कई दफा आरोपी ने अपने घर का सामान चुराकर अपनी नशे की आदतों को पूरा किया. आरोपी ने गांव के ही रहने वाले 14 वर्षीय हर्ष से दोस्ती कर ली. आरोपी ने एक दो बार 14 वर्षीय किशोर को फास्ट फूड भी खिलाया. फास्ट फूड खिलाने के लिए अक्सर आरोपी किशोर को गांव के ही पास खंडरों में ले जाया करता था. 29 सितंबर को सुबह करीब 11:00 बजे आरोपी को अचानक से किशोर मिला तभी आरोपी के मन में किशोर को लेकर बुरे भाव आ गए. योजना बनाकर आरोपी द्वारा किशोर को 100 रुपए देकर उसे फास्टफूड लाने के लिए कहा और उससे कहा कि वह खंडहर के पास आकर मिले.

जब वह फास्ट फूड लेकर आरोपी के पास पहुंचा तो आरोपी ने किशोर को अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाना शुरू कर दिया और उससे गलत काम करने के लिए कहा. जब किशोर ने इसका विरोध किया तो बदनामी के डर से आरोपी ने पत्थरों से कुचल कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी किशोर का मोबाइल लेकर घटनास्थल से फरार हो गया और कुछ दूरी पर जाकर किशोर के मोबाइल को मिट्टी के नीचे दबा दिया. जिसके बाद आरोपी ने घटना कर शराब पी और ग्रामीणों के साथ किशोर की खोजबीन भी की.



इसे भी पढे़ं-जेएन मेडिकल कॉलेज में महिला मरीज के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

Last Updated : Oct 2, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details