मथुरा: गोविंद नगर इलाके में 18 मई को एक किन्नर के घर से लाखों के नकद और जेवरात की हुई चोरी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल मुन्नी बाई नाम के एक किन्नर के घर से 11 लाख 18 हजार नगद और लगभग 34 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी की ज्वैलरी चोरी हुई थी. ये चोरी किन्नर मुन्नी बाई के ही एक साथी पूजा बाई ने की थी. फिलहाल पुलिस ने पूजा बाई को चुराए हुए धन के साथ गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
मथुरा: किन्नर के घर चोरी का हुआ खुलासा, माल समेत आरोपी गिरफ्तार - चोरी के माल सहित आरोपी गिरफ्तार
थाना गोविंद नगर क्षेत्र में 18 मई को किन्नर मुन्नी बाई के घर से जेवरात नगदी सहित लाखों रुपए का माल चोरी हुआ था. गोविंद नगर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए पूजा बाई जो कि मुन्नी बाई की साथी थी, को चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.
माल समेत आरोपी गिरफ्तार
कैसे हुई पूजा बाई की गिरफ्तारी
- गोविंद नगर पुलिस ने पूजा बाई को गोकुल रेस्टोरेंट के सामने से लूटा हुआ माल सहित गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस को पूजा बाई की सूचना एक मुखबीर ने दी.
- पुलिस गश्त पर थी कि तभी मुखबीर से सूचना मिली कि पूजा बाई दिल्ली जाने के लिए गोकुल रेस्टोरेंट के पास खड़ी है.
- मुखबीर से सूचना मिलते ही पुलिस ने गोकुल रेस्टोरेंट का रुख किया और पूजा बाई को लूटे हुए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि पूजा बाई के पास से 11 लाख नकद और 34 लाख के सोना चांदी बरामद हुआ. जो उसने अपनी साथी मुन्नी बाई से चोरी किया था. पुलिस के उन्होंने सारा लूटा हुआ माल बरामद कर लिया है.