मथुरा: जिले के हाईवे थाना के पुलिसकर्मियों पर नशे की हालत में घर में घुसकर अभद्रता का आरोप लगा है. हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव विहार कॉलोनी के रहने वाले राकेश ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया है कि पुलिसकर्मी रात को घर आए और निरंजन गुर्जर नाम के एक व्यक्ति के बारे में पूछने लगे. जब पुलिसकर्मियों से कहा गया कि निरंजन गुर्जर नाम का कोई व्यक्ति यहां नहीं रहता तो अभद्रता करने लगे.
युवक ने अभद्रता का लगाया आरोप
हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव विहार कॉलोनी के रहने वाले राकेश ने थाना हाईवे पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है कि रात में चार पुलिसकर्मी नशे की हालत में घर आए और निरंजन गुर्जर नामक व्यक्ति के बारे में पूछने लगे. जब उनसे कहा गया कि यहां इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता तो कुछ देर बाद वह फिर आए और अभद्रता करने लगे. इसके बाद मोबाइल से वीडियो बनाया, उसे देखकर वह चोरों की तरह भागने लगे.