उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में दो अलग-अलग जगहों पर रफ्तार ने बरपाया कहर, 5 की मौत

मथुरा में गुरुवार की देर रात घने कोहरे के चलते दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी. हादसा सुरीर थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ है.

रफ्तार ने बरपाया कहर, 5 की मौत
रफ्तार ने बरपाया कहर, 5 की मौत

By

Published : Jan 1, 2021, 11:56 AM IST

मथुराः जिले के सुरीर थाना इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की देर रात घने कोहरे के चलते दो अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों में दो दिल्ली के रहने वाले हैं, जो नये साल का जश्न मनाने के लिए आगरा जा रहे थे.
दिल्ली के दो लोगों की मौत
दिल्ली के किरारी सुलेमान नगर के रहने वाले कपिल, अफजल अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली से आगरा नए साल का जश्न मनाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जिले के सुरीर थाना इलाके में माइलस्टोन 83 पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. कपिल और अफजल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
सड़क हादसे की दूसरी घटना

दूसरे सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है
घने कोहरे की चादर बनी एक्सीडेंट की वजह
गुरुवार की देर रात से ही जिले में घने कोहरे की सफेद चादर से शहर ढका हुआ नजर आया. यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के चलते दो सड़क हादसे हुये. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
मृतक के भाई राहुल ने बताया कि दिल्ली से मेरा भाई कपिल तीन दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए आगरा जा रहा था. इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details