घटना की जानकारी देते एसपी देहात त्रिगुण बेसन मथुराः जिले के नोएडा आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर रात बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार बीच सड़क पर गिर गिया. इसके बाद वह सड़क से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया, इसके बाद कार ने शव को करीब 11 किलोमीटर तक घसीटा. इस दौरान जब कार माट टोल प्लाजा पहुंची, तो वहां सुरक्षाकर्मियों की नजर कार के नीचे फंसे शव पर पड़ी. शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कार के नीचे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया सोमवार की देर रात को एक चार पहिया वाहन के नीचे एक शव फंस गया था. जिसे माट टोल प्लाजा पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा देखा गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को निकलवाया गया. वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंःLucknow News : मां के थप्पड़ से नाराज होकर बेटे ने दी जान, टीवी पर कॉर्टून देखने के लिए दो भाइयों में हुआ था झगड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार चालक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ आगरा से नोएडा की ओर आ रहा थे. इस दौरान कब उसकी कार के नीचे युवक का शव आ गया उसको पता भी नहीं चला. हालांकि पुलिस मामले की जांच के साथ ही मृतक के शिनाख्त में जुटी हुई है.
वहीं, एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि..
मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे आगरा यमुना एक्सप्रेस पर नोएडा की ओर जा रही एक कार जोकि माट टोल प्लाजा पर रुकी. टोल प्लाजा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी में फंसे 40 वर्षीय व्यक्ति कल देर रात कोहरा अधिक होने के कारण व्यक्ति कहां से आकर कार में फंस गया. यमुना एक्सप्रेस वे पर सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहा हैं. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई जल्द ही मामले की जानकारी का खुलासा किया जाएगा. कार चालक वीरेंद्र सिंह संगम विहार दिल्ली का रहने वाले हैं. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःHapur News : मनपसंद सिगरेट नहीं देने पर दबंगों ने दुकानदार को मार दी गोली