मथुरा : जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के जुगल किशोर घाट पर मंगलवार की सुबह नहाते समय उत्तराखंड से आए 2 युवक यमुना नदी में डूब गए. आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने एक युवक को बचा लिया. जबकि एक युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बचाए गए युवक काे अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरे युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. तीन युवक उत्तराखंड से वृंदावन दर्शन करने के लिए आए थे. परिक्रमा करने के बाद तीनों घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे थे.
दरअसल, 18 वर्षीय विष्णु , 20 वर्षीय सुशील और 22 वर्षीय आदर्श उत्तराखंड से मंगलवार की सुबह वृंदावन पहुंचे. वे यहां पर दर्शन के लिए आए थे. सीधे तीनों युवक परिक्रमा करने के बाद वृंदावन में ही स्थित जुगल किशोर घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच गए. युवकों के परिजन मुरारी लाल ने बताया कि जब तीनों युवक नहा रहे थे ताे इसी दौरान विष्णु और आदर्श गहरे पानी में डूबने लगे. इसे देखकर सुशील ने शोर मचाना शुरू कर दिया.