उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident in Mathura :  पिकअप और कंटेनर में भिड़ंत में 2 की मौत, 15 लाेग घायल - मथुरा में हादसा

मथुरा में रविवार देर रात मैक्स पिकअप और कंटेनर में भिड़ंत हाे गई. घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया.

मथुरा के महावन इलाके में हुए हादसे के बाद घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मथुरा के महावन इलाके में हुए हादसे के बाद घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Feb 6, 2023, 12:06 PM IST

मथुरा : जिले के महावन थाना क्षेत्र के बलदेव रोड पर रविवार की देर रात मैक्स पिकअप और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. पिकअप में काफी लाेग सवार थे. टक्कर इतनी जाेरदार थी कि पिकअप में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला ने उपचार के दौरान दम ताेड़ दिया. इसके अलावा 15 अन्य घायल हाे गए. हादसे के बाद चालक कंटेनर छाेड़कर फरार हाे गया. हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलाें काे अस्पताल भिजवाया.

जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र के साधनखेड़ा गांव के रहने वाले हरपाल परिवार की 15 महिलाओं और अन्य परिजनाें के साथ रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल हाेने जा रहे थे. हरपाल ने बताया कि उन्हें हाथरस जिले के चंदपा इलाके के गांव परसारा जाना था. सभी लाेग मैक्स पिकअप से जा रहे थे. रविवार की देर पिकअप वाहन मथुरा के महावन इलाके के बलदेव रोड पर पहुंचा था कि इस दौरान तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने पिकअप में सामने से टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही ममता (45) की मौत हाे गई. इसके अलावा करीब 15 लाेग घायल हाे गए. हादसे के बाद मौके पर लाेगाें की भीड़ जुट गई. पुलिस काे भी मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद थाेड़ी ही देर में इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान सुंदरी (26) ने भी दम ताेड़ दिया. पुलिस ने दाेनाें शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं हादसे के बाद चालक कंटेनर छाेड़कर फरार हाे गया. हादसे में क्षतिग्रस्त पिकअप के भी राेड पर पड़े रहने से सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया. पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें :छेड़छाड़ की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर पथराव, ग्रामीणों ने छीनी राइफल, 3 पुलिसकर्मी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details