उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मॉकड्रिल के दौरान हादसा मामला: डमी ग्रेनेड फटने से घायल हुए दारोगा की हालत खराब, AIIMS रेफर - dummy grenade explosion in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर, शुक्रवार की रात में किए गए मॉकड्रिल के दौरान घायल हुए दारोगा की हालत खराब होने पर उन्हें एम्स में इलाज के लिए रेफर किया गया है. मॉकड्रिल के दौरान डमी ग्रेनेड फटने से दारोगा के आंख में चोट लगी थी.

मॉकड्रिल के दौरान हादसा मामला
मॉकड्रिल के दौरान हादसा मामला

By

Published : Jul 19, 2021, 8:02 PM IST

मथुरा : लखनऊ में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के बाद जनपद मथुरा में भी प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार की रात्रि की गई मॉकड्रिल के दौरान डमी ग्रेनेड के फटने से घायल हुए दारोगा टेकचंद की हालत में सुधार न होने पर, नाजुक हालत को देखते हुए जनपद के नियति अस्पताल से उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. शुक्रवार रात्रि को मॉक ड्रिल के दौरान डमी ग्रेनेड के फटने से दरोगा टेकचंद घायल हुए थे.

दरअसल, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार की रात्रि को एनएसजी, एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मॉकड्रिल की गई थी. इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर एक डमी ग्रेनेड फटने से वहां पर तैनात दरोगा टेकचंद घायल हो गए थे. डमी ग्रेनेड फटने से दरोगा टेकचंद की आंख में गंभीर चोट आई थी. इसके चलते मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें आनन-फानन में जनपद के नियति अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था.

यहां दरोगा की हालत में कोई सुधार न होने पर घायल दरोगा को उपचार के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. यहां उनकी आंख का इलाज किया जाएगा. घायल दरोगा की तैनाती 3 महीने पहले ही श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर हुई थी. इसके अलावा वह 3 महीने बाद ही रिटायर होने वाले हैं.

दरअसल, लखनऊ में संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद कान्हा की नगरी मथुरा के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकियों के पास मथुरा के धार्मिक स्थलों के भी नक्शे बरामद हुए हैं. इसके बाद से ही प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.

इसे भी पढे़ं-मोहब्बत और कानून: प्रेमिका के बालिग होने के लिए प्रेमी ने 'तीन सुइयों के मिलन' का किया इंतजार, सुबह हुई दोबारा शादी

इसी कड़ी में शुक्रवार रात्रि को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर एक मॉकड्रिल की गई थी. इस मॉक ड्रिल में एक डमी ग्रेनेड के फटने से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात एक दरोगा की आंख पर गंभीर चोट आई थी. उन्हें जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details