उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में ABVP का प्रदर्शन - citizenship amendment law

मथुरा जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा वृंदावन में स्थित आईओपी कॉलेज के गेट के बाहर खड़े होकर सीएए का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छात्रों के हाथों में सीएए के समर्थन में स्लोगन लिखी हुई पट्टिका थीं. साथ ही और छात्रों ने सीएए के समर्थन में नारे भी लगाए.

etv bharat
नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 14, 2020, 9:13 AM IST

मथुरा: जिले में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले आईओपी कॉलेज के छात्रों ने सीएए का समर्थन करते हुए सरकार के फैसले को देशहित में बताया. सीएए के समर्थन में हाथों में पट्टिका लिए हुए और प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कहा कि यह कानून देशहित में सरकार द्वारा बनाया गया है, जो लोग इसका विरोध करते हैं उन लोगों को कोई जानकारी नहीं है. वह सिर्फ माहौल को खराब कर रहे हैं.

नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता व कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उनको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह केवल भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं, जबकि यह कानून देशहित में है.
-शशांक शर्मा, सह मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

इसे भी पढ़ें-अम्बेडकर नगर: CAA को समझें या दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details