उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर लगाया JNU में हिंसा फैलाने का आरोप - mathura news in hindi

मथुरा जिले के वृंदावन में आईओपी कॉलेज के मुख्य द्वार पर ABVP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि जेएनयू देश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, लेकिन कुछ वर्षों से विश्वविद्यालय का माहौल वहां के वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा खराब करने की कोशिश की जा रही है.

ETV BHARAT
एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर लगाया JNU में हिंसा फैलाने का आरोप

By

Published : Jan 7, 2020, 1:18 PM IST

मथुरा: जेएनयू विश्वविद्यालय में हुई हिंसक वारदात के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वामपंथी संगठनों पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि जेएनयू देश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, लेकिन कुछ वर्षों से विश्वविद्यालय का माहौल वहां के वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा खराब करने की कोशिश की जा रही है. पूर्व में भी देशद्रोही नारे लगाए गए. जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया.

एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर लगाया JNU में हिंसा फैलाने का आरोप
ABVP कार्यकर्ताओं ने वृंदावन में आईओपी कॉलेज के मुख्य द्वार पर विरोध जताते हुए कहा कि जेएनयू विश्वविद्यालय देश का एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है. यह वामपंथी संगठन वहीं संगठन है जो कि पूर्व में CAA विरोध में जो हिंसक प्रदर्शन हुए सम्मिलित थे. हिंसक प्रदर्शनों में सम्मिलित होने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो इन्होंने वही हिंसक प्रदर्शन, जेएनयू में अपनाने की कोशिश की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details