मथुरा: एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर लगाया JNU में हिंसा फैलाने का आरोप - mathura news in hindi
मथुरा जिले के वृंदावन में आईओपी कॉलेज के मुख्य द्वार पर ABVP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि जेएनयू देश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, लेकिन कुछ वर्षों से विश्वविद्यालय का माहौल वहां के वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा खराब करने की कोशिश की जा रही है.
मथुरा: जेएनयू विश्वविद्यालय में हुई हिंसक वारदात के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वामपंथी संगठनों पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि जेएनयू देश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, लेकिन कुछ वर्षों से विश्वविद्यालय का माहौल वहां के वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा खराब करने की कोशिश की जा रही है. पूर्व में भी देशद्रोही नारे लगाए गए. जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया.
TAGGED:
मथुरा खबर