मथुरा:जिले में5 अगस्त 2020 को स्वास्थ्य विभाग मथुरा ने जनपद के सैलून की दुकानों में कार्यरत कई कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए थे, जिनमें से कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सैलून की दुकान में कार्यरत 3 कर्मचारी व एक महिला संक्रमित पाए गए थे. जिसमें से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 कर्मचारियों को होम आइसोलेट कर दिया गया था. वहीं एक महिला कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग को गलत पता बताते हुए पूरे परिवार के साथ फरार हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी. वहीं मंगलवार को महिला एक निजी अस्पताल की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास पहुंची.
जनपद मथुरा में लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अब तक जनपद मथुरा में 38 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 1 हजार से ऊपर लोग संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग मथुरा लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या पर नियंत्रण करने का हर संभव प्रयास कर रहा है.
जांच के लिए भेजे गए सैलून कर्मचारियों के सैंपल
5 अगस्त 2020 को स्वास्थ्य विभाग मथुरा द्वारा जनपद के कई सैलून में कार्यरत कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जावेद हबीब सैलून की दुकान पर काम करने वाली एक महिला समेत तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद दो कर्मचारियों को तो स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया गया था, लेकिन एक संक्रमित महिला कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को अपना फर्जी पता बताते हुए फरार हो गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास करके उसके स्थाई निवास का पता लगाया गया.