उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार पर हमलावर अभय चौटाला, कहा- सीएम को जयंत चौधरी से मांगनी चाहिए माफी

हाथरस कांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे जयंत चौधरी पर हुई लाठीचार्ज के बाद से विपक्षी पार्टियां लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. इसके विरोध में मथुरा जिले में एक महापंचायत का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने पहुंचे नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला ने कहा मुख्यमंत्री को जयंत चौधरी से माफी मांगनी चाहिए.

अभय चौटाला.
अभय चौटाला.

By

Published : Oct 13, 2020, 11:29 PM IST

मथुरा: हाथरस में हुए जयंत चौधरी के ऊपर लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को जिले में एक महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया था. महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला ने कहा कि जब तक देश से काले कानून वापस नहीं होते, तब तक किसान इसी तरह से एकजुट होकर प्रदर्शन करते रहेंगे. अभय चौटाला ने कहा कि हाथरस के आरोपियों को तुरंत फांसी दे देनी चाहिए और मुख्यमंत्री को जयंत चौधरी से माफी मांगनी चाहिए.

योगी सरकार पर अभय चौटाला ने साधा निशाना.
दरअसल, जिले में सोमवार को हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालाजीपुरम के मैदान में राष्ट्रीय लोक दल के आह्वान पर एक महापंचायत का आयोजन किया गया था. इसमें जनपद के अलावा अन्य जनपदों से भी भारी संख्या में किसान एकत्रित हुए थे. इस महापंचायत में नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला, सपा के नेता धर्मेंद्र यादव, अकाली दल के नेता जगमीत सिंह बराड़, राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी सहित कई नेता शामिल हुए थे. इस महापंचायत में सभी ने एक स्वर में किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग की थी. इसके साथ ही हाथरस के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी.


अभय चौटाला ने साधा निशाना
वहीं इस महापंचायत में पहुंचे नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला ने कहा कि देश के किसान एकजुट होकर तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक देश से किसानों के काले कानून को वापस नहीं लिया जाता है. इसके बाद भी अगर सरकार नहीं चेती, तो किसान सरकार को मजबूर करेंगे और एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे.


अभय चौटाला ने कहा कि हाथरस कांड के आरोपियों को तुरंत फांसी दे देनी चाहिए. कोर्ट को भी जल्द निर्णय लेकर इस पर फैसला देना चाहिए. वहीं जयंत चौधरी के ऊपर लाठीचार्ज के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जयंत चौधरी से माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details