मथुरा: हाथरस में हुए जयंत चौधरी के ऊपर लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को जिले में एक महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया था. महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला ने कहा कि जब तक देश से काले कानून वापस नहीं होते, तब तक किसान इसी तरह से एकजुट होकर प्रदर्शन करते रहेंगे. अभय चौटाला ने कहा कि हाथरस के आरोपियों को तुरंत फांसी दे देनी चाहिए और मुख्यमंत्री को जयंत चौधरी से माफी मांगनी चाहिए.
योगी सरकार पर हमलावर अभय चौटाला, कहा- सीएम को जयंत चौधरी से मांगनी चाहिए माफी - नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला
हाथरस कांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे जयंत चौधरी पर हुई लाठीचार्ज के बाद से विपक्षी पार्टियां लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. इसके विरोध में मथुरा जिले में एक महापंचायत का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने पहुंचे नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला ने कहा मुख्यमंत्री को जयंत चौधरी से माफी मांगनी चाहिए.
अभय चौटाला ने साधा निशाना
वहीं इस महापंचायत में पहुंचे नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला ने कहा कि देश के किसान एकजुट होकर तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक देश से किसानों के काले कानून को वापस नहीं लिया जाता है. इसके बाद भी अगर सरकार नहीं चेती, तो किसान सरकार को मजबूर करेंगे और एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे.
अभय चौटाला ने कहा कि हाथरस कांड के आरोपियों को तुरंत फांसी दे देनी चाहिए. कोर्ट को भी जल्द निर्णय लेकर इस पर फैसला देना चाहिए. वहीं जयंत चौधरी के ऊपर लाठीचार्ज के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जयंत चौधरी से माफी मांगनी चाहिए.