उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री ने भाजपा पर जमकर किया कटाक्ष - कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

मथुरा के हाईवे क्षेत्र के मनोज गार्डन में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

आप पार्टी का बीजेपी पर निशाना
आप पार्टी का बीजेपी पर निशाना

By

Published : Jan 7, 2021, 7:35 AM IST

मथुरा :जिले के हाईवे क्षेत्र के मनोज गार्डन में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भय का माहौल है. महिला, दलित, अल्पसंख्यक पिछड़े व मजदूर सुरक्षित नहीं है. भाजपा के गुंडे थाने में घुसकर मारपीट करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के गुजरात मॉडल की पोल खुल गई है. भाजपा विपक्षियों को पैसे से खरीदती है और बाद में ईडी और सीबीआई का सांप दिखाकर डराने का काम करती है.

आप पार्टी का बीजेपी पर निशाना

बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार राजेंद्र पाल गौतम ने भाजपा के ऊपर जमकर कटाक्ष करते हुए कहां की भाजपा दो करोड़ रोजगार, 15 लाख खाते के, महंगाई, अच्छे दिन, काले धन की वापसी जैसे सभी लुभावने वादों को भूलकर पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बन गई है. समाज को जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है. उत्तर प्रदेश के स्कूल तबेला घर बन गए हैं.

आप पार्टी का बीजेपी पर निशाना

उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा पर मात्र 17 हजार करोड़ खर्च करती है. जबकि दिल्ली सरकार 16 हजार करोड़ खर्च करती है. दिल्ली का बजट 66 हजार करोड़ है, और उत्तर प्रदेश का बजट 5 लाख करोड़ है. जनसंख्या में दिल्ली लगभग 10% है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट से अच्छा है. आम आदमी पार्टी अपने चुनावी वादे पूरे करती है. दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त है, शिक्षा मुफ्त है, इलाज मुफ्त है. जनता को सैकड़ों सरकारी योजनाओं का लाभ घर पर उपलब्ध कराया जाता है. दुर्घटनाग्रस्त को भर्ती कराने वाले को फरिश्ता योजना के तहत 2 हजार रुपए मिलते हैं.

आप पार्टी का बीजेपी पर निशाना
दरअसल, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम बुधवार को मथुरा पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं और नेताओं से रूबरू होते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में भय का माहौल व्याप्त हो चला है. चारों ओर त्राहि-त्राहि लोग कर उठे हैं. 2022 में निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी. उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे मजबूत होती चली जा रही है. भाजपा के गुजरात मॉडल की पोल खुल गई है. आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश में लागू करेगी. दिल्ली जैसी बहुत सी योजनाएं उत्तर प्रदेश के लोगों को आम आदमी पार्टी मुहैया कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details