मथुरा: नामांकन पत्र दाखिल करते ही विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जनपद मथुरा में 5 विधानसभा सीटों (Mathura Vidhan Sabha Seats 2022) में से चार पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है, जबकि एक सीट पर बसपा ने कब्जा किया हुआ है. वहीं जब चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मांट विधानसभा (Mant Assembly) से प्रत्याशी रामबाबू सिंह कठेरिया (Rambabu Singh Katheria) से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरा किसी से मुकाबला नहीं है. मैं दावा करता हूं कि मैं एक लाख वोटों से जीतूंगा. जनता चाहती है कि मैं एमएलए बनू. मैंने पहले भी जनता की सेवा की है और आगे भी करूंगा.
जनपद मथुरा की मांट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रामबाबू सिंह कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान नेता के नाम से लोग मुझे पहचानते हैं, किसानों और गरीब मजदूरों की बहुत सेवा की है. अब मेरा इलेक्शन लड़ने का मन बना है. जनता की सेवा करेंगे.
कठेरिया ने आगे कहा है कि मेरी प्राथमिकता रहेगी गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, बेईमानी को साफ करना. मेरा मुकाबला मांट विधानसभा में किसी से नहीं है. मैं एक लाख वोटों से जीतने का दावा कर रहा हूं. मांट विधानसभा में एक तरफा इलेक्शन है. जनता चाहती है कि रामबाबू सिंह कठेरिया एमएलए बने. आम आदमी पार्टी की जनपद मथुरा में बहुत अच्छी स्थिति है. उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की स्थिति काफी अच्छी है. आम आदमी पार्टी 403 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है.