उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने नायक फिल्म की तरह मांगी एक दिन के लिए CM की कुर्सी - IGRS पोर्टल पर सीएम बनाने की मांग

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर की फिल्म नायक की तर्ज पर मथुरा जिले के निवासी युवक ने सरकार से अनोखी सर्त रखी है. जिसकी वजह से अधिकारियों का सिर चकरा रहा है.

अनिल कपूर के स्टाइल में मांगी एक दिन के लिए CM की कुर्सी
अनिल कपूर के स्टाइल में मांगी एक दिन के लिए CM की कुर्सी

By

Published : Sep 2, 2022, 9:40 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 10:10 PM IST

मथुरा:फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की वर्ष 2001 में रिलीज हुई फिल्म नायक तो आपने जरूर देखी होगी. नायक फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनते हैं और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हैं. फिल्म में बॉलीवुड स्टार की कार्रवाई से एक तरफ भृष्ट अधिकारियों के पसीने छूट जाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें आम जनता का समर्थन मिल जाता है. दरअसल, हम आपको कोई फिल्मी कहानी नहीं सुना रहे हैं. बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर की तर्ज पर ही मथुरा जिले के छाता तहसील क्षेत्र के निवासी युवक ने सरकार से ऐसी ही अनोखी सर्त रखी है. जिसकी वजह से सरकार के अधिकारियों को कोई जवाब नहीं सूझ रहा है. छाता तहसील क्षेत्र के बिजवारी गांव निवासी राजेश कुमार ने एक प्रदेश सरकार से 1 घंटे का सीएम बनने की मांग की है. ऐसी अजीब सर्त रखने वाले युवक की चारो तरफ चर्चा हो रही है.

जन सुनवाई एप्प पर रखी मांग
राजेश कुमार ने एक घंटे का सीएम बनने के लिए सरकार के जन सुनवाई पोर्टल(IGRS) पर शिकायत की है. सरकारी पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण करने वाले अधिकारी भी इससे चकरा रहे हैं. राजेश कुमार ने 16 अगस्त को यूपी सरकार के जन सुनवाई पोर्टल लिखा कि मुझे 1 दिन के 1 घंटे के लिए सीएम की कुर्सी पर बैठना है. मेरे जीवन का यही लक्ष्य है, कोई मेरी मदद करने के लिए तैयार नहीं है.

IGRS पोर्टल पर राजेश ने की सीएम बनने की मांग
सरकारी सुविधाओं की अनियमितता से परेशान है युवकएक घंटे के लिए सीएम की कुर्सी पर बैठने की चाह रखने वाले युवक सरकारी योजनाओं में हो रही धांधली से परेशान है. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश कुमार का पिछले साल राशन कोटा निरस्त कर दिया गया था. उसने कई बार अधिकारियों से फरियाद लगाई, लेकिन कोटा नहीं मिला. परेशान होकर राजेश कुमार ने आइजीआरएस पोर्टल(IGRS Portal) पर शिकायत दर्ज की है. जिसके जरिए उसने एक घंटे का सीएम बनने की इच्छा जताई है.
Last Updated : Sep 2, 2022, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details