मथुरा:जनपद मेंं फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक बीते 13 जुलाई दोपहर से घर से लापता था. उसका शव बुधवार सुबह खेत में बिजली के पोल से लटका हुआ मिला.
मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की फांसी लगने से मौत - गांव सलेमपुर
यूपी के मथुरा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक बीते 13 जुलाई दोपहर से घर से लापता था. उसका शव बुधवार सुबह खेत में बिजली के पोल से लटका हुआ मिला.
दरअसल फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सलेमपुर का रहने वाला 24 वर्षीय अनूप संदिग्ध परिस्थितियों में 13 जुलाई को दोपहर अचानक से लापता हो गया था. इसके बाद परिजनों ने अनूप की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह गांव के ही रहने वाले एक युवक ने बताया कि गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में बिजली के पोल से एक शव लटका हुआ है.
ग्रामीणों ने शव की पहचान 24 वर्षीय अनूप के रूप में की. सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.