उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने पड़ोसी के घर में लगाई फांसी, परिजनों ने बताया शराबी - मथुरा में आत्महत्या

मथुरा में एक युवक ने शराब के नशे में पड़ोसी के घर में फांसी लगा ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
जैंत थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 31, 2022, 9:23 PM IST

मथुराः जैंत थाना क्षेत्र की श्रीनगर कॉलोनी में सोमवार सुबह एक खाली प्लॉट में युवक टीकम(25) का पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटका हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबकि युवक शराब का आदि था और शराब के नशे में ही उसने यह कदम उठाया है. परिजनों ने बताया कि उन्हे जानकारी तब हुई, जब सुबह पड़ोसी अपने प्लॉट पर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया.

मृतक युवक टीकम के पिता पूरन ने बताया कि टीकम काफी समय से नशा कर रहा था. वह नशे का आदी हो चुका था, वह हमेशा नशे में धुत रहता था. रविवार रात भी उसने जमकर शराब पी थी और वह पड़ोसी के खाली प्लॉट की तरफ गया था. ऐसा प्रतीत होता है कि उसने शराब के नशे में पड़ोसी के खाली प्लॉट में लगे बेर के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर टीकम की मौत कैसे हुई.

पढ़ेंः मथुरा में दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details