मथुरा: पहले महिला को कार से मारी टक्कर फिर अस्पताल में मौत होने पर छोड़कर भागे युवक - मथुरा में हादसा
मथुरा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीया महिला को कार सीख रहे दो युवकों ने कार से टक्कर मार दी. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
महिला को युवकों ने कार से मारी टक्कर महिला की मौत.
मथुरा:कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित धौली प्याऊ मोहल्ले की रहने वाली 65 वर्षीया यशोदा मिश्रा सुबह चिड़ियों को दाना डाल रही थीं. इसी दौरान दो युवकों ने कार सीखते वक्त यशोदा मिश्रा को टक्कर मार दी, जिससे यशोदा मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं. युवकों ने घायल अवस्था में यशोदा मिश्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां युवकों ने देखा कि यशोदा मिश्रा की मौत हो गई है तो दोनों युवक उनको छोड़कर अस्पताल से फरार हो गए.