उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 37 साल बाद 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - मथुरा क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 1983 में हुई लूट की एक वारदात के मामले में आरोपी को पुलिस ने 37 साल बाद गिरफ्तार किया है.

mathura news
37 साल बाद 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2020, 9:16 PM IST

मथुरा:जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में 19 मार्च 1983 को सिंडिकेट बैंक मानागढ़ी के तत्कालीन मैनेजर एल एस मदान के साथ तमंचे के बल पर मोटरसाइकिल लूट की घटना हुई थी. जिसके बाद पीड़ित ने भगवती, रघुनाथ और हरि गोसाई के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था. इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों भगवती और हरि गोसाई को लूटी हुई मोटरसाइकिल सहित पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं फरार आरोपी रघुनाथ के ऊपर पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, जिसे गोवर्धन पुलिस ने 37 साल बाद गिरफ्तार किया है.

37 साल बाद 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

मुख्य बिंदु-

  • मथुरा पुलिस ने 37 साल बाद लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार
  • 1983 में बैंक मैनेजर की बाइक लूटने का आरोप
  • आरोपी रघुनाथ पर घोषित था 20 हजार का इनाम
  • मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही कर लिया था गिरफ्तार

मथुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 37 साल से फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने बताया कि, जनपद मथुरा में सन 1983 में सिंडिकेट बैंक मानागढ़ी के तत्कालीन मैनेजर के साथ मोटरसाइकिल लूट की घटना हुई थी. उस समय इस संदर्भ में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसके दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें उसी समय जेल भेज दिया था और मोटरसाइकिल रिकवर कर ली थी. आज इस घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त रघुनाथ पुत्र लाखन निवासी अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details