मथुरा: विदेशी अधिनियम और धोखाधड़ी के मामले में जिला कारागार में एक कैदी काफी समय से बंद था. बीमार होने पर उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई.
उपतार के दौरान कैदी की मौत
- नाइजीरिया का रहने वाला कुम्बा धोखाधड़ी के मामले में एक साल से जिला कारागार में बंद था.
- बुधवार को उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
- जानकारी के अनुसार कुम्बा काफी दिनों से बीमार चल रहा था.
कैदी बेहोश था. उसका पल्स और बीपी नहीं चल रहा था. फौरन भर्ती किया गया और उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई.