मथुराःजनपद में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को नरहोली गांव के निवासी नथ्थो सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताते चलें बीते 29 दिसंबर को नथ्थो सिंह का उनके पड़ोसी बदन सिंह से विवाद हो गया था. विवाद के समय नथ्थो सिंह और उनका 26 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र घायल हो गया था. एक निजी अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा था. इलाज के दौरान आज नथ्थो की मौत हो गई. नथ्थो सिंह की मौत के बाद उनके परिजनों ने दूसरे पक्ष के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मृतक के परिजन उदय सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को उनके पड़ोसी बदन सिंह से गालीगलौज हुई थी.
झगड़े में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत - मथुरा क्राइम
मथुरा जनपद में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत के अंतर्गत एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का बीते 29 दिसंबर को उसके पड़ोसी के साथ विवाद हुआ था.
झगड़े में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
बदन सिंह शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था. विरोध करने पर बदन सिंह ने अपने भाई के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में नथ्थो और उसका पुत्र वीरेंद्र घायल हो गया था. दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. अस्पताल में इलाज के दौरान आज नथ्थो सिंह की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.