मथुरा: गोविंद नगर थाना क्षेत्र श्रीकृष्ण जन्मभूमि गेट नंबर एक पर निजी होटल में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अखिल बंसल (35) 4 अक्टूबर से श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने के लिए शहर के एक निजी होटल में रुका हुआ था. बुधवार को दोपहर बाद होटल के कमरा नंबर 4 से कोई आवाज न आने पर कर्मचारियों ने मैनेजर को जानकारी दी. कमरे का दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई आवाज अंदर से नहीं आई, तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अखिल बंसल का शव पंखे से लटका हुआ मिला. मृतक के शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ.
मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने आए शख्स ने होटल में की खुदकुशी - mathura hindi news
यूपी के मथुरा के एक होटल में रुके एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
होटल के बाहर खड़ी पुलिस.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि गेट नंबर एक के सामने निजी होटल में 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके पास से एक पोस्ट सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
-अजय कुमार, थानाध्यक्ष गोविंद नगर