मथुराः लंबे समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि एक गिरोह द्वारा नेट पर विज्ञापन देकर लोगों को सस्ता ट्रैक्टर बेचने का लालच दिया जाता है ग्राहक के आने पर उलके साथ लूटपाट करते है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य लीलाधर को लूट करने से पहले ही धर दबोचा है.
गोवर्धन पुलिस को सूचना मिली कि बिहार के कुछ लोगों को सस्ता ट्रैक्टर बेचने के बहाने गिरोह द्वारा पैसा लेकर बुलाया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोवर्धन थाना क्षेत्र के छटीकरा बाईपास से गिरोह के एक सदस्य लीलाधर को लूट करने से पहले ही धर दबोचा. वहीं मौके का फायदा उठाकर बाकी गिरोह के सदस्य भागने में सफल रहे.