मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमुंहा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. 38 वर्षीय तेज सिंह को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सहित चालक को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमुंहा गांव के रहने वाले 38 वर्षीय तेज सिंह सुबह घर से घूमने के लिए निकले थे. जब वह घूम कर अपने घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान एक मोटरसाइकिल ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तेज सिंह को सड़क पर गिरता देख आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.