मथुराः जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वृंदावन थाना क्षेत्र के जैंत में वाहन का इंतजार कर रहे 42 वर्षीय गोपाल को आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोग उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, जहां रास्ते में ही गोपाल ने दम तोड़ दिया.
मथुराः वाहन का इंतजार कर रहे अधेड़ को कार ने मारी टक्कर, मौत - road accident in mathura
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक अधेड़ की सड़क हादसे में मौत हो गई. गोपाल सड़क किनारे खड़े होकर अपने साथी के साथ वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.
वाहन का इंतजार कर रहे अधेड़ को कार ने मारी टक्कर, मौत.
इसे भी पढ़ेंः- मथुराः संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर देहज हत्या का आरोप
क्या है पूरा मामला
- मृतक गोपाल अपने साथी के साथ सड़क किनारे चौमा जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे.
- तेज रफ्तार कार ने गोपाल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
- कार चालक टक्कर के बाद घटनास्थल पर कार छोड़कर फरार हो गया.
- अस्पताल ले जाते वक्त गोपाल की मौत हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और कार को कब्जे में ले लिया है.