मथुरा: जनपद में नहर में गिरने से 55 वर्षीय वेदराम नाम के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में गिरने से व्यक्ति की मौत - नगला देवियां गांव
यूपी के मथुरा में नहर में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम वेदराम था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला देवियां का रहने वाला 55 वर्षीय वेदराम अपने घर से शेविंग कराने के लिए कहकर निकला था. काफी देर तक वह अपने घर नहीं आया. परिजनों ने वेदराम की खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. कुछ समय बाद ग्रामीणों ने वेदराम के परिजनों को सूचना दी कि वेदराम का शव नहर में तैरता हुआ मिला है.
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वेदराम शेविंग कराने के लिए घर से कहकर निकला था. शेविंग की दुकान पर भीड़ लगी हुई थी. इसके बाद वह नहर में कुछ निकालने के लिए चला गया, जिसमें फंसकर डूबने से उसकी मौत हो गई.