मथुरा: थाना रिफाइनरी क्षेत्र के अंतर्गत रिफाइनरी बीपीसीएल डिपो पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में मुजफ्फरनगर के अमित बिहार का निवासी 25 वर्षीय मोहित की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक मोहित पेट्रोल पंपों में पेट्रोल सप्लाई करने वाले ट्रक पर खलासी का कार्य करता था.
मथुरा: दो ट्रकों में हुई टक्कर, ट्रक की सफाई कर रहे खलासी की मौत - mathura latest news
मथुरा जिले के थाना रिफाइनरी क्षेत्र के अंतर्गत रिफाइनरी बीपीसीएल डिपो पर एक ट्रक की सफाई कर रहे मोहित नाम के युवक की मौत हो गई. मोहित ट्रक में खलासी का काम करता था.
दो ट्रकों में हुई टक्कर, ट्रक की सफाई कर रहे कंडक्टर की मौत
ट्रक की टक्कर लगने से ट्रक खलासी की मौत
घटना उस वक्त की है जब 25 वर्षीय मोहित अपने ट्रक की सफाई कर रहा था. तभी दूसरा ट्रक तेज रफ्तार में आया और अचानक ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को मोड़ दिया, जिसके कारण ट्रकों के बीच दबकर मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां उपचार के लिए ले जाते समय, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.