उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के काफिले की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में पलटी, तीन सिपाही घायल - जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में पलटी

बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर बुधवार को क्षेत्र का दौरा करने पुलिस एस्कॉर्ट के साथ निकले थे. इसी दौरान राया थाना क्षेत्र मांट रोड पर पुलिस जीप अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी. जीप में चालक सहित तीन सिपाही घायल हो गए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के काफिले की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में पलटी, तीन सिपाही घायल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के काफिले की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में पलटी, तीन सिपाही घायल

By

Published : Oct 13, 2021, 3:44 PM IST

मथुरा :बुधवार दोपहर बाद जनपद के राया थाना क्षेत्र इलाके में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के काफिले में लगी पुलिस जीप अनियंत्रित होकर नहर में जाकर पलट गई. इसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसएसपी दौरा करने के लिए मांट जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के काफिले की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में पलटी, तीन सिपाही घायल

बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर बुधवार को क्षेत्र का दौरा करने पुलिस एस्कॉर्ट के साथ निकले थे. इसी दौरान राया थाना क्षेत्र मांट रोड पर पुलिस जीप अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी. जीप में चालक सहित तीन सिपाही घायल हो गए.

यह भी पढ़ें :नहीं थम रहा आतंक, बदमाशों ने गैस गोदाम से 57 सिलेंडर लूटे

घटना की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. जेसीबी की सहायता से नहर में गिरि पुलिस जीप को बाहर निकलवाने की कवायद शुरू कर दी गई. घायल तीन सिपाहियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने बताया एसएसपी की एस्कॉर्ट में लगी पुलिस जीप नहर में जाकर गिर गई जिसमें तीन सिपाही घायल हुए हैं. उपचार के लिए निजी अस्पताल रेफर किया गया है. तीनों सिपाहियों को मामूली चोटें आईं हैं. उन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के काफिले की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में पलटी, तीन सिपाही घायल

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार एसएसपी मथुरा मांट ब्रांच गंग नहर के रास्ते सुरीर जा रहे थे. तभी मोपेड सवार अचानक जिप्सी कार के सामने आ गया. इससे एस्कॉर्ट जिप्सी कार अनियंत्रित होकर माट ब्रांच गंग नहर में कूद गई.

इस घटना में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. कार में करीब 4 पुलिसकर्मी मौजूद थे. इसमें एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई घायल पुलिसकर्मीयो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है. क्रेन की मदद से गंग नहर से जिप्सी कार को बाहर निकलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details