उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर परिसर में उड़ाया ड्रोन, होगी कार्रवाई - सीसीटीवी फुटेज

मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में ड्रोन उड़ाने का मामला सामने आया है. सीसीटीवी के आधार पर मंदिर प्रबंधन ने ड्रोन उड़ाने वाले युवक की पहचान कर ली है. मंदिर प्रबंधन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना रहा है.

बांके बिहारी मंदिर
बांके बिहारी मंदिर

By

Published : Jan 26, 2021, 5:16 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 6:12 AM IST

मथुरा : विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मन्दिर की सुरक्षा-व्यवस्था को ताक पर रखकर मन्दिर परिसर में खुलेआम ड्रोन उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. मन्दिर प्रबंधन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस बारे में कार्रवाई करने का मन बना रहा है. सोमवार की दोपहर बांके बिहारी मन्दिर का परिसर अचानक ड्रोन की आवाज से गूंज उठा. मन्दिर में मौजूद सैकड़ों श्रद्धालु अचानक अपने ऊपर ड्रोन के उड़ने से सकते में आ गए. ड्रोन काफी देर तक परिसर के इस छोर से उस छोर तक उड़ता दिखाई दिया. कुछ देर बाद जब मन्दिर में तैनात निजी सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते, ड्रोन को उतार लिया गया.

ड्रोन उड़ाने के मामले पर मंदिर प्रशासन गंभीर

सोमवार को किसी के द्वारा विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में ड्रोन कैमरा उड़ा दिया गया. खुलेआम मन्दिर में ड्रोन उड़ने से मन्दिर प्रबंधन में भी खलबली मच गई. हर कोई इस औचक घटना के कारण को जानना चाह रहा था. अतिसंवेदनशील होने के कारण केंद्रीय व प्रदेश स्तर पर मन्दिर की खुफिया इकाइयों द्वारा समीक्षा होती रहती है. ऐसे में मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर ड्रोन उड़ाने की घटना को मन्दिर प्रबंधन ने गम्भीरता से लिया है.

सीसीटीवी के जरिए की गई पहचान

प्रबंधक मुनीश शर्मा के अनुसार मन्दिर में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने वाले युवक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर ली गई है. अखिल गोस्वामी पुत्र शरद गोस्वामी के खिलाफ मन्दिर प्रबंधन कानूनी कार्रवाई का मन बना रहा है. अखिल गोस्वामी ने मंदिर परिसर में बिना किसी की अनुमति लिए ड्रोन कैमरे को उड़ाया था.

Last Updated : Jan 26, 2021, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details