मथुरा:दो दिन पूर्व हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत चाय और पान मसाला की दुकान चलाने वाले युवक की पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी थी. इसके बाद आगरा में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. इसको लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है. शुक्रवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जाकर मिला. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी और उचित मुआवजे के साथ दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की.
व्यापारियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पढ़ें- मथुरा: पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
- मामला दो दिन पूर्व हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के नजदीक का है.
- यहां चाय और पान, मसाला की दुकान चलाने वाले राहुल बंसल की गुटके की लेनदेन को लेकर पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी.
- इसके बाद गंभीर हालत में उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
- यहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
- घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है.
- शुक्रवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा.
- व्यापारियों ने सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा के साथ दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.
दो दिन पूर्व गुटके के लेनदेन को लेकर पुलिसकर्मी द्वारा राहुल नामक व्यापारी की जमकर पिटाई कर दी गई थी, जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. व्यापारियों में इसको लेकर गुस्सा है. व्यापार मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला है. पीड़ित परिवार के लिए सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की गई.
अजय चतुर्वेदी, अध्यक्ष, नगर व्यापार उद्योग प्रतिनिधि मंडल