उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में 9 वर्षीय बच्चे का शव पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका - फालेन गांव में बच्चे की हत्या

मथुरा में कोसीकला थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्चे का शव पेड़ से लटका मिला है. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि हत्या कर बच्चे का शव पेड़ पर लटकाया गया है.

etv bharat
9 वर्षीय बच्चे की हत्या

By

Published : Jun 22, 2022, 3:23 PM IST

मथुरा:जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र के आने वाले फालेन गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खाली प्लॉट में लगे पेड़ पर 9 वर्षीय बच्चे का शव को लटका मिला. गांव की ही एक महिला ने 9 वर्षीय बच्चे को नीम के पेड़ से लटका देख बच्चे के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

9 वर्षीय बच्चे की हत्या कर पेड़ से लटकाया गया शव
दरअसल, कोसीकला थाना क्षेत्र के फालेन गांव के रहने वाले साबिर का 9 वर्षीय पुत्र सोहेल मंगलवार शाम को घर से खेलने के लिए निकला था. काफी देर बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. कुछ देर बाद गांव की ही एक महिला ने सूचना दी कि सोहेल का शव गांव के ही रहने वाले अरशद के प्लॉट में लगे नीम के पेड़ से लटका हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. नजारा देखकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. बच्चे के परिजनों ने इलाका पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े-दो दिन से लापता 82 वर्षीय व्यक्ति का शव तालाब में उतराता मिला

परिजन महमूद ने बताया कि 9 वर्षीय सोहेल घर से खेलने के लिए निकला था. काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा. इससे पहले कि सोहेल की खोजबीन शुरू की जाती गांव की ही एक महिला ने बताया कि नीम के पेड़ पर सोहेल का शव लटका हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात ने सोहेल की हत्या कर दी है. छाता क्षेत्रधिकारी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चे की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि सोहेल की हत्या किस प्रकार से की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details