उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौथी नई रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरु, मथुरा की 86 ट्रेनें रद्द

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेलवे की चौथी नई रेल लाइन बिछाने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है. इसके चलते मथुरा से गुजरने वाली 86 ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेल लाइन बिछाने का कार्य 2 सितंबर से 8 सितंबर तक चलेगा.

मथुरा की 86 ट्रेनें हुई रद्द

By

Published : Sep 2, 2019, 7:25 PM IST

मथुरा: हरियाणा के पलवल और बल्लभगढ़ के बीच रेलवे की चौथी नई रेल लाइन बिछाने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है. इसके चलते आगरा से दिल्ली की ओर जाने वाली 86 ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेल लाइन बिछाने का कार्य 2 सितंबर से 8 सितंबर तक चलेगा.

मथुरा की 86 ट्रेनें हुई रद्द


आगरा से दिल्ली की ओर जाने वाली 86 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. बल्लभगढ़ के पास रेलवे की चौथी नई लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है. रद्द की गई ट्रेनों में महाकौशल एक्सप्रेस, मुंबई फिरोजपुर जनता, कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस, पारसनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं.

बल्लभगढ़ के पास रेलवे की नई चौथी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है. इसके चलते 86 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिन लोगों ने रिजर्वेशन करा लिए थे उनको पैसा वापस दे दिया गया. वहीं जो यात्री मथुरा से दिल्ली की ओर जाते हैं उन्होंने दूसरी ट्रेन से अपना रिजर्वेशन कराया है. यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके चलते पहले ही यात्रियों को सूचित कर दिया गया था.
जेपी मीणा, प्रबंधक, मथुरा जंक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details