उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का असर: धोबियों का 80 फीसदी काम ठप, भगवान भरोसे काट रहे दिन - मथुरा में धोबीघाट

यूपी के मथुरा में कोरोना वायरस के कारण धोबियों का कारोबार अस्सी फीसदी ठप पड़ा हुआ है. धोबी समाज के लोगों का कहना है कि कोरोना काल में सरकार की तरफ से उन्हें कोई राहत पैकेज नहीं दिया गया है. अब वह केवल भगवान भरोसे दिन काटने के लिए मजबूर हैं.

धोबी समुदाय पर कोरोना की मार.
धोबी समुदाय पर कोरोना की मार.

By

Published : Jun 7, 2021, 6:04 PM IST

मथुरा: कोरोना काल की आपदा में लाखों लोगों के रोजगार पर वायरस का ग्रहण लग गया है. इससे लाखों परिवारों में रोजी-रोटी का संकट आ चुका है. धोबी समाज का कहना है कि प्रदेश सरकार भी उनके साथ पक्षपात कर रही है. इनका कहना है कि कोरोना काल की आपदा में उनको कोई राहत पैकेज नहीं दिया गया. कोरोना के चलते शहर के धोबीघाट सूनसान पड़े हुए हैं. घर-घर कपड़े मांगने जा रहे धोबियों को कोई कोरोना के डर से कोई गंदे कपड़े देने के लिए तैयार नहीं है, जिसके चलते धोबियों का कारोबार अस्सी फीसदी ठप पड़ा हुआ है.

धोबी समुदाय पर कोरोना की मार.

सूनसान पड़े धोबीघाट
जनपद में तीन बड़े स्थानों पर धोबीघाट बने हुए हैं. शहर के लक्ष्मी नगर इलाके में, वृंदावन पानी घाट और कोसीकला एरिया में हजारों की संख्या में धोबी मैले कपड़ों को लाकर धोते हैं. पिछले कई महीनों से धोबीघाट सूनसान पड़े हुए हैं. कोरोना के डर से कोई भी अपने गंदे कपड़े धोबी को देने के लिए तैयार नहीं है. जनपद में धोबी समाज के लोगों की जनसंख्या करीब 15,000 के आस-पास है. पिछले डेढ साल से धोबी समाज का कारोबार ठप पड़ा हुआ है, जिसके कारण परिवार मे रोजी-रोटी पर संकट आ चुका है.

प्रदेश सरकार की अनदेखी
धोबी समाज के लोगों का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना में प्रदेश सरकार ने भी धोबी समाज के लोगों की अनदेखी की है. लोगों के घरों में खाने को अनाज नहीं है, सरकार ने भी कोरोना काल की आपदा में धोबियों के लिए कोई राहत पैकेज की घोषणा नहीं की है. स्थानीय जिला प्रशासन और नेताओं ने भी मुंह मोड़ लिया है, अब वह केवल भगवान भरोसे दिन काट रहे हैं.

कुछ जिलों में धोबी समाज के आंकड़े

जिला धोबियों की संख्या
मथुरा 17,238
अंबेडकर नगर 29,364
आजमगढ़ 34,343
बदायूं 55,713
बांदा 19,783
बरेली 72,628
एटा 72,693
फर्रुखाबाद 32,000
फिरोजाबाद 41,000
मैनपुरी 40,918

ABOUT THE AUTHOR

...view details